1. महावीर का जन्म 540 ईसा पूर्व के लगभग वैशाली में कहां हुआ था ? उत्तर -- कुण्डग्राम में 2. बौद्ध एवं जैन-साहित्य में महावीर स्वामी को क्या कहा गया है ? उत्तर -- निगण्ठ-नाथपुत्र 3. जैन धर्म में सर्वप्रथम विभेद किसने उत्पन्न किया था ? उत्तर -- जामालि 4. जैन धर्म का महत्त्वपूर्ण ग्रंथ जो संस्कृत में लिखा गया है, कौन-सा है ? उत्तर -- कल्पसूत्र 5. जैन मतावलम्बियों ने किस आम बोल-चाल की भाषा को अपनाया ? उत्तर -- प्राकृत 6. मथुरा एवं उज्जैन किस धर्म के प्रधान केन्द्र थे ? उत्तर -- जैनधर्म 7. किस जैन ग्रंथ में महावीर के कठोर तपश्चर्या एवं कायाक्लेश का बड़ा ही रोचक विवरण मिलता है ? उत्तर -- आचारांग सूत्र 8. जैन धर्म की द्वितीय संगीति का अध्यक्ष कौन था ? उत्तर -- देवर्धि क्षमा श्रवण 9. किस जैन संगीति में जैन धर्म के महत्त्वपूर्ण 12 अंगों का प्रणयन किया गया ? उत्तर -- प्रथम जैन संगीति 10. 'आजीवक' नामक नए सम्प्रदाय की स्थापना की थी ? उत्तर - मक्खलिपुत्त गोशाल 11. दिगम्बर सम्प्रदाय में ऐसा कौन सा एक उप-सम्प्रदाय हुआ जो मूर्तिपूजा का विरोधी था ? उत्तर - तारण पंथ 12. पार्श्वनाथ के ...