दोस्तों ! आज से आप यहां हर सप्ताह एक नया सेट भी पाएंगे, जोकि प्रत्येक एक दिवसीय परीक्षाओं के लिए उपयोगी होंगी। कुल 50 प्रश्नों का यह सीरीज होगा जिसमें इतिहास, भूगोल, भारतीय राजव्यवस्था, करंट अफेयर्स और साइंस यानी कि सभी जीएस सेगमेंट्स से 10-10 क्वेश्चंस रहेंगे। आप कृपया एक बार इस से अवश्य लाभ उठाएं: भारतीय इतिहास Q1. निम्न में से किन्हें लिखित साक्ष्यों की कमियां या सीमाएं माना जा सकता है ? 1. साम्राज्यों की सीमाएं बताने की असफलता 2. नियमित एवं दैनिक बातों की जानकारी देने की असफलता 3. लेखन शैली एवं लिपि की जटिलता 4. विभिन्न आयामों के बारे में जानकारी देने की असफलता। (A) 1, 2 एवं 3 (B) 1, 2 एवं 4 (C) 2, 3 एवं 4 (D) 1,3 एवं 4 Q2. निम्न में से किसे बौद्ध धर्म की महायान शाखा से संबंधित किया जा सकता है ? 1. वस्त्र धारण की अवधारणा पर बल 2. निर्वाण की अवधारणा का महत्व 3. पूजा एवं उपासना पर बल 4. बोधिसत्व की धारणा पर बल (A) 1, 2 एवं 3 (B) 2, 3 एवं 4 (C) 1, 3 एवं 4 (D) 1, 2 एवं 4 Q3. सिंधु घाटी सभ्यता के संबंध में निम्न कथनों पर वि...