सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

#bpsc औपनिवेशिक शासन के अंतर्गत वाणिज्यिक कृषि के प्रेरक तत्व एवं इसके प...

हाल की पोस्ट

फाइटर फिल्म: सेंसर बोर्ड ने ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म से अंतरंग दृश्य हटाने की सलाह दी

मुंबई: मनोरंजन उद्योग 25 जनवरी, 2024 को 'फाइटर' की बहुप्रतीक्षित रिलीज की तैयारी कर रहा है। फिल्म की घोषणा के बाद से ही दर्शकों में काफी उत्साह पैदा कर दिया है, जिसका मुख्य कारण इसकी स्टार-स्टडेड कास्ट है। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण पहली बार स्क्रीन पर एक साथ नजर आएंगे, जबकि फिल्म में अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी हैं। सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फाइटर को 'यूए' सर्टिफिकेट दिया है   प्रमाणन प्रक्रिया के दौरान, सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने 'फाइटर' के निर्माताओं से फिल्म से कुछ दृश्य हटाने का अनुरोध किया। यह बताया गया है कि निर्माताओं को यौन दृश्यों वाले दृश्यों को हटाने और फिल्म में 'धूम्रपान विरोधी' संदेश शामिल करने के लिए कहा गया था। इन समायोजनों के साथ, 'फाइटर' को बोर्ड द्वारा 'यूए' प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है। क्या दीपिका पादुकोण फाइटर मूवी का प्रमोशन नहीं कर रहीं ? कई अफवाहें दीपिका और फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के बीच दरार की ओर इशारा कर रही थीं, क्योंकि दीपिका सक्रिय र...

पीएम मोदी ने ग्रैमीज़ में 'सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत' पुरस्कार जीतने के लिए उस्ताद जाकिर हुसैन व अन्य को बधाई दी

भारत का प्रतिनिधित्व करने में उस्ताद ज़ाकिर हुसैन के साथ शंकर महादेवन, राकेश चौरसिया, सेल्वगणेश विनायकराम और गणेश राजगोपालन भी शामिल हुए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उस्ताद जाकिर हुसैन को बधाई दी: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संगीतकारों उस्ताद जाकिर हुसैन, राकेश चौरसिया, शंकर महादेवन, सेल्वगणेश वी और गणेश राजगोपालन को 66वें वार्षिक ग्रैमी अवार्ड्स में "सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत" के लिए ग्रैमी पुरस्कार जीतने के लिए बधाई दी। उनके बैंड "शक्ति", एक फ्यूजन संगीत समूह ने "दिस मोमेंट" के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता है। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी असाधारण प्रतिभा और संगीत के प्रति समर्पण ने दुनिया भर में दिल जीता है, जिससे भारत गौरवान्वित हुआ है।  प्रधान मंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया: “जाकिर हुसैन, राकेश चौरसिया, शंकर महादेवन, सेल्वगणेश वी और गणेश राजगोपालन को ग्रैमीज़ में आपकी अभूतपूर्व सफलता के लिए बधाई!  आपकी असाधारण प्रतिभा और संगीत के प्रति समर्पण ने दुनिया भर में दिल जीत लिया है। भारत को गर्व है! ये उपलब्धियां आपके द्वारा की जा रही कड़ी मेहनत ...

Will RBI's New Monetary Policy increase or decrease your EMI?

The Reserve Bank of India's (RBI) Monetary Policy Committee (MPC) meeting will be held from Tuesday. The three-day meeting of the Fiscal Policy Committee will be held from February 6 to February 8. According to experts, there is little hope for EMI to rise at present. RBI may keep rates unchanged this week after a year of previous hikes. The Reserve Bank of India (RBI) is expected to leave the interest rate unchanged this week. Although the government has reduced the deficit in the budget, it was expected that the rates will come down soon, but it does not seem to be happening.  Meanwhile, most bankers and economists believe that a rate cut could happen in the second half of the year. At this time, there is little hope of interest rate reduction. The first reason is the problem of foreign trade. Yemen's Houthi rebels attack ships, threatening to disrupt global supply chains. This may affect Indian imports. The US Federal Reserve and Britain's central banks have sig...

11 January Current Affairs

Current Affairs Hindi One Liners:  करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें ओरंग राष्ट्रीय उद्यान, लाल बहादुर शास्‍त्री और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है. •    जिस राज्य सरकार ने घड़ियाल के संरक्षण के लिये ओरंग राष्ट्रीय उद्यान (Orang National Park) को उसके मौजूदा आकार से तीन गुना अधिक विस्तृत करने हेतु एक प्रारंभिक अधिसूचना जारी की है - असम •    हाल ही में रक्षा मंत्री ने जिस देश में राष्ट्रीय पर्वतारोहण और संबद्ध खेल संस्थान (NIMAS) द्वारा आयोजित भारत के पहले बहुआयामी साहसिक खेल अभियान को हरी झंडी दिखाई है-  फ्रांस •    पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री  की पुण्यल तिथि हर साल जिस तारीख को मनाया जाता है- 11 जनवरी •    हाल ही में यूरोपीय संसद के जिस अध्यक्ष का इटली के एक अस्पताल में निधन हो गया है-  डेविड सासोली •    ‘चंपा’ नाम से जिस मशहूर कन्नड़ लेखक और प्रोफेसर का बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया-  चंद्रशेखर पाटिल •    वह राज्य ...

लुईस हैमिल्टन और रुसी ग्रांड प्रिक्स, 2021 विजेता (पूरी जानकारी)

2021 रुसी ग्रांड प्रिक्स  :  26 सितंबर, 2021 को लुईस हैमिल्टन, मैक्स वर्स्टापेन से चैंपियनशिप लीड को फिर से हासिल करने के लिए वर्ष, 2021 के रूसी ग्रैंड प्रिक्स में पहले स्थान पर रहने के बाद, 100 रेस जीतने वाले पहले फॉर्मूला वन (F1) ड्राइवर बन गये हैं. हैमिल्टन ने वेरस्टैपेन की पांच-पॉइंट चैंपियनशिप लीड को अपनी खुद की दो-पॉइंट लीड में बदल दिया. हैमिल्टन 07वें स्थान पर खिसक गए थे लेकिन उन्होंने लैंडो नॉरिस को पीछे छोड़ दिया. यह रूसी ग्रैंड प्रिक्स सीज़न में हैमिल्टन की 05वीं जीत है और जुलाई, 2021 में ब्रिटिश ग्रैंड प्रिक्स के बाद, उनकी पहली जीत है. "अगर बारिश नहीं होती, तो लैंडो से आगे निकलना मुश्किल होता. उसके पास बहुत तेज गति थी," हैमिल्टन ने कहा, जो अब 8 में से 5 मौकों पर रूसी ग्रैंड प्रिक्स जीत चुका है. वे मर्सिडीज कारों के लिए रूस में व्यापक जीत जारी रख रहे हैं. 2021  रूसी ग्रैंड प्रिक्स-  F1  स्टैंडिंग लुईस हैमिल्टन ने 26 सितंबर, 2021 को 2021 रूसी ग्रैंड प्रिक्स - F1 रेस जीत ली है. 2021  रूसी ग्रैंड प्री में ड्राइवरों की  F1  स्टैंडिंग/ स्थिति...

प्रधानमंत्री पोषण योजना 2021

PM-POSHAN scheme:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के सरकारी स्कूल में बच्चों को मिलने वाले दोपहर के भोजन (मिड डे मील स्कीम) को अब पीएम पोषण स्कीम का नाम दे दिया है. पीएम पोषण स्कीम के तहत अब बाल वाटिका या प्री प्राइमरी क्लास के बच्चे भी शामिल किए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने 29 सितंबर 2021 को बताया है कि देशभर के सरकारी स्कूल में अब तिथि भोजन नाम की एक परंपरा शुरू की जा रही है. इस सुविधा से आसपास के लोग किसी खास मौके या पर्व-त्यौहार पर स्कूल के बच्चों को विशेष भोजन उपलब्ध करा सकेंगे. यह योजना 5 साल तक चलेगी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह योजना 5 साल तक चलेगी और 1.31 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. वहीं, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के अनुसार 'बाल वाटिका' में भाग लेने वाले 1-5 वर्ष की आयु के प्री-स्कूल बच्चों को भी योजना के तहत कवर किया जाएगा. धर्मेंद्र प्रधान के अनुसार इस योजना के तहत स्थानीय स्तर पर उगाए गए पौष्टिक खाद्यान्न को स्कूलों में मध्याह्न भोजन के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है. भारत के युवाओं का फायदा केंद्रीय मंत्री अनुराग ...

21 अक्टूबर 2020

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में ⏭️  वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में प्रदूषण को लेकर “रेड लाइन ऑन, गाड़ी ऑफ” अभियान शुरू किया है- दिल्ली ⏭️  वर्ल्ड बैंक ने हाल ही में गरीब देशों को कोरोना वायरस से निपटने हेतु जितने रूपए देने की घोषणा की है-25 बिलियन डॉलर ⏭️  एशिया पावर इंडेक्स 2020 में जिस देश को 100 में से 39.7 अंक के साथ 4वें स्थान पर रखा गया है- भारत ⏭️  पुलिस स्मृति दिवस जिस दिन मनाया जाता है-21 अक्टूबर ⏭️  भारत के जिस राज्य में सीप्लेन परियोजना स्थापित की जाएगी- गुजरात ⏭️  विश्व आयोडीन अल्पता दिवस (World Iodine Deficiency Day) जिस दिन मनाया जाता है-21 अक्टूबर ⏭️  दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) का निर्विरोध अध्यक्ष जिसे चुना गया है- रोहन जेटली ⏭️  लगातार आईपीएल के दो मैचों में शतक लगाने वाला पहला खिलाड़ी जो बन गया है- शिखर धवन ⏭️  केंद्र सरकार ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के चुनावी खर्च की सीमा को जितने प्रतिशत बढ़ा दिया है-10 प्रतिशत ⏭️  रिलायंस जिओ ने हाल ही में जिस देश में क्वालकॉम कंपनी...

समसामयिक घटनाचक्र : 20 अक्टूबर 2020

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में : ⏭️ हाल ही में जिस देश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अगले वर्ष 26 मार्च को देश की स्वपतंत्रता की 50वीं वर्षगांठ के समारोह में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है- बांग्लादेश ⏭️  हाल ही में जिसे 2020 वाइल्डलाइफ़ फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है- ऐश्वर्या श्रीधर ⏭️  हाल ही में जिस पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है- उमर गुल ⏭️  हाल ही में जिस देश ने छह साल की मोरेटोरियम के बाद विवादित दक्षिण चीन सागर में तेल और गैस की खोज फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है- फिलीपींस ⏭️  अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (IWF) के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- डॉ. माइकल ईरानी ⏭️  राजकिरण राय को हाल ही में जिस संगठन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है- भारतीय बैंक संघ ⏭️  हाल ही में जो खिलाड़ी आईपीएल में 200 मैच खेलने वाला पहला क्रिकेटर बन गया है- महेंद्र सिंह धोनी ⏭️  हाल ही में जिस देश ने चाइनीज ऐप टिकटॉक पर लगे बैन को हटा लिया है- पाकिस्तान ⏭️  विश्व...

समसामयिक घटनाचक्र : 19 अक्टूबर 2020

19 October 2020 Current Affairs आज का करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में ⏭️ वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में ‘मिशन शक्ति’ अभियान की शुरूआत बलरामपुर से की है- उत्तर प्रदेश ⏭️ अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस (International Day for the Eradication of Poverty) जिस दिन मनाया जाता है-17 अक्टूबर ⏭️ केंद्र सरकार ने केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला का कार्यकाल जब तक के लिए बढ़ा दिया-22 अगस्त 2021 ⏭️ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने घोषणा की कि भारत ने जिस साल तक ट्रांस-फैट फ्री होने का लक्ष्य रखा है-2022 ⏭️ ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट 2020 में जिस देश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है- बेलारूस ⏭️ ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट 2020 के अनुसार 107 देशों की लिस्ट में भारत को जो स्थान प्राप्त हुआ है-94 ⏭️ हाल ही में जिस देश ने सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफलतापूर्वक परीक्षण किया- भारत ⏭️ वह देश जो फेस स्कैन करने वाला पहला देश बन गया है- सिंगापुर ⏭️ भारत सरकार ने जिस देश को एक और बड़ा झटका देते हुए रेफ्रिजरेटर वाले एयर कंडीशनर (एसी) के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है- चीन ⏭️ यूनेस्को में भारत के स्थाई प्र...

समसामयिक घटनाचक्र : 12 अक्तूबर से 17 अक्तूबर

Learning on Tube के पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक को प्रस्तुत किया जा रहा है। यह 12 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक के समसामयिक घटनाचक्र (Current Affairs) पर आधारित है :  ⏭️ हाल ही में जिस देश ने क्वाड समूह के विस्तार के लिए समान विचारधारा वाले देशों को आह्वान किया है- अमेरिका ⏭️ विश्व मानक दिवस (World Standards Day) जिस दिन मनाया जाता है-14 अक्टूबर ⏭️ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों के लिए जितने करोड़ रुपये के विशेष पैकेज को मंजूरी दी है-520 करोड़ रुपये ⏭️ वह राज्य जो अपने सभी पब्लिक स्कूलों में हाई-टेक क्लासरूम बनाने वाला पहला राज्य बन गया है- केरल ⏭️ विश्व छात्र दिवस जिस दिन मनाया जाता है-15 अक्टूबर ⏭️ संयुक्त राष्ट्र की तरफ से जारी एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार जलवायु आपदाओं से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों में भारत जिस स्थान पर है- तीसरा ⏭️ हाल ही में जिस राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत महिला आरक्षण को मंज़ूरी...

4. भारत की राजव्यवस्था एवं शासन (नागरिकता)

1. नागरिकता के संबंध में संविधान के किस भाग में उल्लेख किया गया है ? उत्तर - भाग 2 में  2. भारतीय संविधान किस प्रकार की नागरिकता प्रदान करता है ? उत्तर - एकल  3. जन्म से नागरिकता का क्या तात्पर्य है ? उत्तर - 26 जनवरी, 1950 या उसके पश्चात जिसका जन्म हुआ हो। 4. विदेशी नागरिकों को भारत की नागरिकता प्रदान करने की आवश्यक शर्त क्या है ? उत्तर - 10 वर्ष तक भारत में निवास  5. विदेशी महिला भारत की नागरिकता किस आधार पर प्राप्त कर सकती है ? उत्तर - भारतीय पुरुष से विवाह के आधार पर  6. भारत में जन्म लेने वाले किसी भी व्यक्ति को भारतीय नागरिक के रूप में पंजीकृत होने के लिए कितने वर्ष निवास का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा ? उत्तर - लगातार 5 वर्ष 7. नागरिकता का लोप किस स्थिति में हो सकता है ? उत्तर - पागलपन या सन्यास ग्रहण की स्थिति में  8. किसी भी व्यक्ति को नागरिकता प्रदान करने अथवा उसकी नागरिकता समाप्त करने संबंधी अधिकार किसे है ? उत्तर - केंद्रीय सरकार को 9. संविधान के भाग-2 में नागरिकता से संबंधित कितने उपबंध हैं ? उत्तर - 5 से 9 तक  10. पाकिस्तान से आकर भारत में...

5. भारत की राजव्यवस्था एवं शासन ( मौलिक अधिकार, कर्त्तव्य एवं नीति-निर्देशक तत्व)

1. संविधान के किस भाग में मौलिक अधिकारों का वर्णन किया गया है ? उत्तर - भाग-3 2. मौलिक अधिकार कितने हैं ? उत्तर - 6  3. 44वें संविधान संशोधन के द्वारा किस मौलिक अधिकार को केवल कानूनी अधिकार के रूप में मान्यता दी गई है ? उत्तर - संपत्ति का अधिकार  4. प्रेस की स्वतंत्रता का किस अनुच्छेद में उल्लेख किया गया है ? उत्तर - 19(1) 5. मौलिक अधिकारों के विचार का सूत्रपात कब हुआ ? उत्तर - 1215 के मैग्नाकार्टा से  6. भारत में पहली बार मौलिक अधिकारों की घोषणा के लिए कब मांग की गई ? उत्तर - 1895 में  7. किस मौलिक अधिकार को डॉक्टर अंबेडकर द्वारा संविधान का हृदय और आत्मा कहा गया है ? उत्तर - संवैधानिक उपचारों का अधिकार 8. मौलिक अधिकारों की रक्षा का उत्तरदायित्व किस पर सौंपा गया है ? उत्तर - उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों पर  9. 44वां संविधान संशोधन कब किया गया ? उत्तर - 1978 में  10. 'राज्य किसी भी व्यक्ति को कानून के समक्ष समता अथवा कानून के समान संरक्षण से वंचित नहीं करेगा' मौलिक अधिकारों से संबंधित यह घोषणा किस अनुच्छेद में की गई है ? उत्तर - अनुच्छेद 14  11. ...

#polity #politygk 1935 का भारत परिषद अधिनियम/ भारत शासन अधिनियम, 1935