करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में :
⏭️ हाल ही में जिस देश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अगले वर्ष 26 मार्च को देश की स्वपतंत्रता की 50वीं वर्षगांठ के समारोह में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है- बांग्लादेश
⏭️ हाल ही में जिसे 2020 वाइल्डलाइफ़ फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है- ऐश्वर्या श्रीधर
⏭️ हाल ही में जिस पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है- उमर गुल
⏭️ हाल ही में जिस देश ने छह साल की मोरेटोरियम के बाद विवादित दक्षिण चीन सागर में तेल और गैस की खोज फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है- फिलीपींस
⏭️ अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (IWF) के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- डॉ. माइकल ईरानी
⏭️ राजकिरण राय को हाल ही में जिस संगठन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है- भारतीय बैंक संघ
⏭️ हाल ही में जो खिलाड़ी आईपीएल में 200 मैच खेलने वाला पहला क्रिकेटर बन गया है- महेंद्र सिंह धोनी
⏭️ हाल ही में जिस देश ने चाइनीज ऐप टिकटॉक पर लगे बैन को हटा लिया है- पाकिस्तान
⏭️ विश्व सांख्यिकी दिवस (World Statistics Day) जिस दिन मनाया जाता है-20 अक्टूबर
⏭️ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर जितने रुपये का स्मृति सिक्का जारी किया है-75 रुपये
करेंट अफ़ेयर्स, 20 अक्टूबर 2020
आयुष्मान सहकार योजना :
⏭️ इस योजना के अंतर्गत एनसीडीसी सहकारी समितियों को 10 हजार करोड़ रुपये का ऋण बांटेगी और समितियां उससे स्वास्थ्य सुविधाएं स्थापित करेंगी. सरकारी चिकित्सा तंत्र को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ सरकार ने सहकारी संस्थाओं को भी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खोलने की अनुमति देने का फैसला किया है.
⏭️ केंद्र सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि जिन भी सहकारी समितियों के उपनियमों में स्वास्थ्य सेवा से संबंधित गतिविधियों के लिए उचित प्रावधान है, वे एनसीडीसी से ऋण प्राप्त कर सकेंगी. इस स्टार्ट-अप योजना के तहत राशि प्राप्त करने के लिए सहकारी समिति को तीन साल पुराना होना चाहिए. एनसीडीसी ने केरल के लगभग 30 अस्पतालों और पूरे देश में कुल 52 अस्पतालों को मदद दी है.
⏭️ चुनाव आयोग ने एक महीने पहले कोविड-19 के मद्देनजर उम्मीदवारों के धन व्यय की सीमा 10 प्रतिशत बढ़ाने का सुझाव दिया था. लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए चुनाव खर्च की सीमा को चुनाव आयोग की सिफारिश के आधार पर 10 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है.
⏭️ चुनाव नियमों के आचरण में संशोधन करने वाली अधिसूचना में यह उल्लेख नहीं किया गया है कि सीमा को महामारी को ध्यान में रखते हुए बढ़ाया गया है. उम्मीदवारों को उनके प्रचार के लिए खर्च करने की अधिकतम सीमा सीमा राज्य-दर-राज्य बदलती रहती है. लोकसभा चुनाव से पहले साल 2014 में आखिरी बार अधिकतम व्यय सीमा बढ़ाई गई थी.
⏭️ भारत ने 19 अक्टूबर 2020 को ओडिशा के तट से दूर एंटी-टैंक (सैंट) मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. डीआरडीओ ने इस मिसाइल को भारतीय वायु सेना के लिए विकसित किया है. यह मिसाइल लॉन्च के बाद लॉक-ऑन और लॉन्च से पहले लॉक-ऑन दोनों तरह की क्षमता से लैस होगी.
⏭️ सैंट मिसाइल एंटी टैंक मिसाइलों में सबसे बेहतरीन में से एक मानी जाती है. इसका पहला परीक्षण 2018 में राजस्थान के जैसलमेर के पोखरन फील्ड फायरिंग रेंज में किया गया था. इसने तब एक डमी ट्रैंक को तहत-नहस कर दिया था. भारत की ये पूर्ण रुप से स्वदेशी मिसाइल है जिसका टेस्ट परीक्षण ओडिसा के एपीजे अब्दुल कलाम आईलैंड पर किया गया था.
⏭️ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने विश्व खाद्य दिवस मनाने के लिए भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यह कहा कि, कोविड -19 महामारी की वजह से दुनिया के सामने अभूतपूर्व चुनौतियां हैं, इसलिए पोषण, भोजन, प्रतिरक्षा, स्वास्थ्य और स्थिरता पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित किया गया है.
⏭️ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार, ट्रांस फैट हृदय रोगों (CVD) के लिए एक जोखिम कारक है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि, CVD के लिए इस जोखिम कारक को खत्म करना मौजूदा कोविड 19 महामारी के दौरान विशेष रूप से प्रासंगिक है क्योंकि CVD रोगों से ग्रस्त लोगों में इस महामारी की गंभीर स्थिति होने की संभावना रहती है.
⏭️ भारतीय बैंक संघ (आईबीए) ने हाल ही में कहा कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राजकिरण राय को 2020-21 के लिये आईबीए का चेयरमैन चुना गया है. इस संघ की स्थापना भारतीय बैंकिंग के विकास, समन्वयन एवं मजबूत बनाने के उद्देश्य से की गयी थी. साथ ही इसका उद्देश्य सदस्य बैंकों की विभिन्न प्रकार से सहायता करना, नये प्रकार की प्रणालियों की स्थापना करना एवं सदस्यों में नये मानकों को स्वीकार करने की स्थापना करवाना भी था.
⏭️ भारतीय बैंक संघ की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘आईबीए की प्रबंधन समिति ने 16 अक्टूबर 2020 को हुई बैठक में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ राजकिरण राय को 2020-21 के लिये आईबीए का चेयरमैन चुना है.’’ वहीं, भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा को संघ का उपाध्यक्ष चुना गया है.
⏭️ चेन्नई टीम के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में आईपीएल में खास उपलब्धि अपने नाम की. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैदान में उतरने के साथ ही 200 आईपीएल मैच खेलने का मुकाम हासिल किया. उनके बाद मुंबई इंडियंस के कैप्टन रोहित शर्मा का नंबर आता है जिन्होंने अभी तक 197 मैच खेले हैं. धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को अपनी कप्तानी के दम पर 3 बार चैपिंयन और 8 बार फानइल तक पहुंचाया.
⏭️ धोनी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना (193), कोलकाता राइट राइडर्स के दिनेश कार्तिक (191) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली (186) हैं. धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को अब तक तीन बार 2010, 2011 और 2018 में चैम्पियन बनाया है. धोनी आईपीएल में 100 से अधिक मैच जीतने वाले एकमात्र कप्तान हैं.
⏭️ पाकिस्तान ने चीनी सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक (TikTok) पर लगा बैन हटा दिया है. इससे पहले पाकिस्तान ने अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाते हुए टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाया था. टिकटॉक को लेकर टेलीकॉम अथॉरिटी को लगातार शिकायत मिल रही थीं. चीनी ऐप पर अश्लीलता फैलाने के आरोप थे.
⏭️ इनके मद्देनजर तकरीबन 10 दिन पहले TikTok पर बैन लगाया गया. इस विषय में अथॉरिटी ने एक बयान जारी करके कहा था कि ऐप को कई महीनों से चेतावनी दी जा रही थी, लेकिन उसने कोई कदम नहीं उठाया. लिहाजा, इस ऐप को देशभर में ब्लॉक करने का फैसला किया गया है.
⏭️ पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है. गुल ने पाकिस्तान की तरफ से अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच (वनडे) 2016 में खेला था. वे राष्ट्रीय टी20 कप में बलूचिस्तान का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उमर गुल ने 2003 में वनडे में पदार्पण किया. उसी वर्ष उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच खेला.
⏭️ उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2013 में खेला था. उमर गुल ने 47 टेस्ट मैचों में 34.06 की औसत से 163 विकेट लिये. उन्होंने 130 वनडे में 179 विकेट और 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 85 विकेट लिये हैं. 2002 में उमर गुल ने अपने क्रिकेट करियर का आगाज अंडर 19 वर्ल्ड कप से किया था.
⏭️ फिलीपीन के राष्ट्रपति ने चीन के साथ क्षेत्रीय तनाव बढ़ने के कारण छह साल पहले दक्षिण चीन सागर के विवादित क्षेत्रों में या उसके पास तेल और गैस की खोज पर प्रतिबंध हटाने की मंजूरी दे दी है. ऊर्जा सचिव अल्फोंस क्यूसी ने कहा कि कंपनियों ने पश्चिमी फिलीपींस के तीन फैलने वाले क्षेत्रों में तेल और गैस का पता लगाने के लिए अनुबंधों से सम्मानित किया है.
⏭️ चीनी जहाजों ने अतीत में कम से कम एक बार रीड बैंक में एक फिलिपिनो अन्वेषण पोत को अलग करने की कोशिश की. राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने 2016 में पदभार ग्रहण करने के बाद से बीजिंग के साथ घनिष्ठ संबंधों का पोषण किया है और चीन से बचने के लिए सत्ता में अपने शुरुआती वर्षों में बैकबर्नर पर क्षेत्रीय दरार डाल दी है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें