19 October 2020
Current Affairs
आज का करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में
⏭️ वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में ‘मिशन शक्ति’ अभियान की शुरूआत बलरामपुर से की है- उत्तर प्रदेश
⏭️ अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस (International Day for the Eradication of Poverty) जिस दिन मनाया जाता है-17 अक्टूबर
⏭️ केंद्र सरकार ने केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला का कार्यकाल जब तक के लिए बढ़ा दिया-22 अगस्त 2021
⏭️ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने घोषणा की कि भारत ने जिस साल तक ट्रांस-फैट फ्री होने का लक्ष्य रखा है-2022
⏭️ ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट 2020 में जिस देश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है- बेलारूस
⏭️ ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट 2020 के अनुसार 107 देशों की लिस्ट में भारत को जो स्थान प्राप्त हुआ है-94
⏭️ हाल ही में जिस देश ने सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफलतापूर्वक परीक्षण किया- भारत
⏭️ वह देश जो फेस स्कैन करने वाला पहला देश बन गया है- सिंगापुर
⏭️ भारत सरकार ने जिस देश को एक और बड़ा झटका देते हुए रेफ्रिजरेटर वाले एयर कंडीशनर (एसी) के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है- चीन
⏭️ यूनेस्को में भारत के स्थाई प्रतिनिधि के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- विशाल वी शर्मा
आज के अन्य महत्वपूर्ण शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स
⏭️ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार हर बेटी-हर महिला का सम्मान और सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ उनके स्वावलंबन के लिए प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिजर्व पुलिस लाइंस में आयोजित समारोह में कहा कि ‘मिशन शक्ति’ के तहत प्रदेश भर में शोहदों व मनचलों को चिह्नित कर उनकी धरपकड़ की जाएगी. इसके साथ ही सभ्य समाज के दुश्मनों की तस्वीर चौराहों पर लगेगी.
⏭️ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बेटियों व महिलाओं की सुरक्षा एवं विघटनकारियों को कठोर सजा का संदेश देने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि बिटिया के दुष्कर्मियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर शीघ्र ही कठोर सजा दिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कोई रियायत नहीं बरती जाएगी.
⏭️ यह टेस्ट स्वदेशी स्टील्थ विध्वंसक आईएनएस चेन्नई (INS Chennai) से किया गया. परीक्षण के दौरान मिसाइल ने अरब सागर में एक टॉरगेट पर निशाना लगाया. मिसाइल ने उच्च-स्तरीय और अत्यंत जटिल युद्धाभ्यास करने के बाद लक्ष्य को सटीकता के साथ सफलतापूर्वक लक्षित किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सफल प्रक्षेपण के लिए डीआरडीओ, ब्रह्मोस और भारतीय नौसेना को बधाई दी है.
⏭️ यह सुपरसोनिक मिसाइल आवाज की गति से भी 2.8 गुना तेज गति से अपने लक्ष्य को भेदने की क्षमता रखता है. इससे पहले डीआरडीओ और रूस के वैज्ञानिकों के साझा प्रयास से निर्मित जमीन से जमीन पर मार करने वाले क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था. ब्रह्मोस जमीन, हवा, पानी और मोबाइल लांचर से दागा जा सकता है.
⏭️ यह रिपोर्ट किसी देश में कुपोषित बच्चों के अनुपात, पांच साल से कम आयु वाले बच्चे जिनका वजन या लंबाई उम्र के हिसाब से कम है और पांच साल से कम उम्र वाले बच्चों में मृत्यु दर के आधार पर तैयार की जाती है. ग्लोबल हंगर इंडेक्स-2020 में कुल 107 देशों को शामिल किया गया जिसमें भारत 94वें पायदान पर है.
⏭️ हंगर इंडेक्स 2020 में इंडोनेशिया 70वें, नेपाल 73वें, बांग्लादेश 75वें और पाकिस्तान 88 वें स्थान पर है. रिपोर्ट के अनुसार, भुखमरी के लिहाज से एशिया में भारत की स्थिति अपने कई पड़ोसी देशों से खराब है. भारत का स्कोर इसमें 27.2 है जबकि पाकिस्तान का 24.6, बांग्लादेश का 20.4 और नेपाल का 19.5 स्कोर है.
⏭️ भारत सरकार ने भारत और ईरान के चाबहार पोर्ट के बीच माल की आवाजाही पर मौजूदा 40% रियायती दर को 01 साल तक आगे बढ़ाने का फैसला किया है. जहाजरानी मंत्रालय के अनुसार, जवाहरलाल नेहरू पोर्ट और दीनदयाल पोर्ट से शहीद बेहेश्टी पोर्ट, चाबहार की ओर आने-जाने वाले पोतों और कार्गो से संबंधित तटीय आवाजाही के लिए 40 प्रतिशत की छूट लागू होगी.
⏭️ इस रियायत अवधि को बढ़ाने का प्रमुख उद्देश्य ईरान के शाहिद बेहेश्टी पोर्ट, चाबहार के माध्यम से व्यापार को बढ़ावा देना है. यह कदम जवाहरलाल नेहरू पोर्ट और दीनदयाल पोर्ट से/ पर शहीद बेहेश्टी पोर्ट के बीच जारी कार्गो के तटीय आवागमन को भी बढ़ावा देगा. इस रियायती पोत संबंधित शुल्क (VRC) टैक्स को आनुपातिक तौर पर लागू किया जाना है.
⏭️ सिंगापुर फेस स्कैन करने वाला पहला देश बन गया है. अगले साल से शहर राज्य में रहने वाले लाखों लोगों को सरकारी एजेंसियों, बैकिंग सेवाओं और अन्य सुविधाओं को फेस स्कैन के साथ उपयोग कर सकेंगे. हालांकि विषेशज्ञों का कहना है दुरुपयोग से बचने के लिए सिस्टम को और मजबूत करना होगा.
⏭️ सरकार के मुताबिक सिंगापुर का अब तक का सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है, साथ ही राष्ट्रीय पहचान डेटाबेस में चेहरे का सत्यापन संलग्न करने वाला पहला देश है. इन चित्रों का मिलान सरकार द्वारा पहले से उपलब्ध अन्य आंकड़ों जैसे राष्ट्रीय पहचान पत्र, पासपोर्ट और रोजगार पास के साथ किया जाता है.
⏭️ भारत सरकार ने चीन को एक और बड़ा झटका देते हुए रेफ्रिजरेटर वाले एयर कंडीशनर (एसी) के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है. व्यापार महानिदेशक की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि एयर कंडीशनर के साथ रेफ्रिजरेटर की आयात नीति को मुफ्त से प्रतिबंधित की श्रेणी में परिवर्तित किया गया है.
⏭️ माना जा रहा है सरकार ने यह कदम घरेलू मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने और गैर-जरूरी वस्तुओं के आयात को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से उठाया है. अब तक ऐसे एयर कंडीशनर की आयात की पूरी छूट थी. लेकिन वाणिज्य मंत्रालय ने अधिन डाइयेकट्रोट जनरल फॉर फॉरेन ट्रेड ने पूरी तरह रेफ्रिजरेटर वाले एयर कंडीशनर को प्रतिबंधित श्रेणी में डाल दिया है.
⏭️ विशाल वी शर्मा को यूनेस्को में भारत के स्थायी प्रतिनिधिमंडल का अगला प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है. विशाल पेरिस स्थित यूनेस्को मुख्यालय में भारत के स्थायी प्रतिनिधि जावेद अशरफ की जगह लेंगे. संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) संयुक्त राष्ट्र का एक घटक निकाय है.
⏭️ संयुक्त राष्ट्र की इस विशेष संस्था का गठन 16 नवम्बर 1945 को हुआ था. इसका उद्देश्य शिक्षा एवं संस्कृति के अंतरराष्ट्रीय सहयोग से शांति एवं सुरक्षा की स्थापना करना है. यूनेस्को मुख्यतः शिक्षा, प्राकृतिक विज्ञान, सामाजिक एवं मानव विज्ञान, संस्कृति एवं सूचना व संचार के जरिये अपनी गतिविधियां संचालित करता है.
⏭️ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने घोषणा की कि भारत ने 2022 तक ट्रांस-फैट फ्री होने का लक्ष्य रखा है. यह लक्ष्य विश्व स्वास्थ्य संगठन के लक्ष्य से एक साल आगे है. यह घोषणा तब की गई जब मंत्री ने विश्व खाद्य दिवस मनाने के लिए भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम की अध्यक्षता की.
⏭️ विश्व खाद्य दिवस संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन द्वारा हर साल 16 अक्टूबर को मनाया जाता है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के लक्ष्य से एक वर्ष पहले ही 2022 तक सरकार भारत को ट्रांस फैट से मुक्त करने का प्रयास कर रही है.
⏭️ इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 35वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के सबसे तेज 5000 रन पूरा करने के रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया. कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ वार्नर ने यह खास मुकाम हासिल किया और आइपीएल में 5000 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने.
⏭️ आइपीएल में सबसे कम पारी में 5 हजार रन पूरा करने वाले खिलाड़ियों कि लिस्ट में वार्नर पहले नंबर पर आ गए हैं. वार्नर ने 135 पारियों में टूर्नामेंट में अपने पांच हजार पूरे किए. कोहली ने 157 पारी खेलने के बाद टूर्नामेंट में पांच हजार का आंकड़ा पारी किया था. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सुरेश रैना है जिन्होंने 173 पारी के बाद यह मुकाम हासिल किया था.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें