Learning on Tube के पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक को प्रस्तुत किया जा रहा है। यह 12 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक के समसामयिक घटनाचक्र (Current Affairs) पर आधारित है :
⏭️ हाल ही में जिस देश ने क्वाड समूह के विस्तार के लिए समान विचारधारा वाले देशों को आह्वान किया है- अमेरिका
⏭️ विश्व मानक दिवस (World Standards Day) जिस दिन मनाया जाता है-14 अक्टूबर
⏭️ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों के लिए जितने करोड़ रुपये के विशेष पैकेज को मंजूरी दी है-520 करोड़ रुपये
⏭️ वह राज्य जो अपने सभी पब्लिक स्कूलों में हाई-टेक क्लासरूम बनाने वाला पहला राज्य बन गया है- केरल
⏭️ विश्व छात्र दिवस जिस दिन मनाया जाता है-15 अक्टूबर
⏭️ संयुक्त राष्ट्र की तरफ से जारी एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार जलवायु आपदाओं से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों में भारत जिस स्थान पर है- तीसरा
⏭️ हाल ही में जिस राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत महिला आरक्षण को मंज़ूरी दे दी है- पंजाब
⏭️ वह देश जिसने कोविड-19 की दूसरी वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) को शुरुआती ट्रायल के बाद स्वीकृति दे दी है- रूस
⏭️ जम्मू कश्मीर प्रशासन ने हाल ही में जिसे 14 महीने बाद नजरबंदी से रिहा कर दिया है- महबूबा मुफ्ती
⏭️ केंद्र सरकार ने किसान रेल के माध्यम से अधिसूचित फलों एवं सब्जियों की ढुलाई पर जितने प्रतिशत सब्सिडी देने का आदेश जारी किया-50 प्रतिशत
⏭️ भारत को जितने साल के लिए फिर से अंतरराष्ट्रीमय सौर गठबंधन का अध्यमक्ष चुन लिया गया है- दो साल
⏭️ भारत ने फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी को जितने लाख डॉलर का योगदान दिया है-10 लाख डॉलर
⏭️ हाल ही में जिस देश ने Arton Capital's Passport Index 2020 की सूची में 58वां स्थान प्राप्त किया है- भारत
⏭️ जिस देश के पूर्व क्रिकेट ऑलराउंडर, जॉन रिचर्ड रीड का हाल ही में निधन हो गया है- न्यूजीलैंड
⏭️ हाल ही में जिस राज्य सरकार ने किसानों के उन्नयन के लिए किसान कल्याण कोष बोर्ड स्थापित करने का फैसला किया है- केरल
⏭️ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को हाल ही में जिसका अतिरिक्त प्रभार दिया गया है- रोजगार एवं श्रम विभाग
⏭️ पदमश्री से सम्मानित जिस कुचिपुड़ी नृत्यांगना का 64 वर्ष की उम्र में निधन हो गया- शोभा नायडू
⏭️ विश्व हस्त प्रक्षालन दिवस (Global Handwashing Day) जिस दिन मनाया जाता है-15 अक्टूबर
⏭️ वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लि. (एचजेडएल) ने हाल ही में कहा कि उसने जिंक स्मेल्टर संयंत्र लगाने को लेकर जिस राज्य सरकार के साथ समझौता किया है- गुजरात
⏭️ मशहूर कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया का निधन हो गया है. उन्होंने जिस फिल्म के लिए ऑस्कर जीता था- गांधी
⏭️ भारत को वर्ष 2020 के असमानता घटाने की प्रतिबद्धता सूचकांक (Commitment to Reducing Inequality Index) में 158 देशों में से जितने स्थान पर रखा गया है-129वें
⏭️ हाल ही में जिस देश को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फ़ोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट में बरकरार रखा गया- पाकिस्तान
⏭️ अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस (International Day for Disaster Reduction) जिस दिन मनाया जाता है-13 अक्टूबर
⏭️ हाल ही में जिस देश की सरकार ने दुष्कर्म के मामलों में मृत्यु दंड की सजा देने का फैसला किया है- बांग्लादेश
⏭️ जिस राज्य सरकार ने हाल ही में जल परीक्षण के लिए मोबाइल वैन सेवा शुरू की- हरियाणा
⏭️ हाल ही में जिस दवा कंपनी ने कोरोना वैक्सीन के ट्रायल को फिलहाल रोक दिया है- जॉनसन एंड जॉनसन
⏭️ हाल ही में भारत और जिस देश ने ग्रेटर माले कनेक्टिविटी परियोजना के क्रियान्वयन हेतु लगभग 2,900 करोड़ रुपये के कर्ज समझौते पर हस्ताक्षर किए- मालदीव
⏭️ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बॉर्डर रोड ऑर्गनाइज़ेशन द्वारा तैयार जितने पुलों का एक साथ उद्घाटन किया है-44
⏭️ विश्व बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 के चलते लंबे समय तक स्कूल बंद रहने से जिस देश को 400 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का नुकसान हो सकता है- भारत
⏭️ हाल ही में भारतीय फुटबॉल टीम के जिस पूर्व कप्तान का 49 वर्ष की उम्र में निधन हो गया- कार्लटन चैपमैन
⏭️ लैंसेट रिपोर्ट के अनुसार, वह देश जो साल 2050 तक जापान को पीछे छोड़ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा- भारत
⏭️ हाल ही में जिस राज्य सरकार ने अपनी नई इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के तहत बैटरी से चलने वाले वाहनों को रोड टैक्स से छूट दे दी है- दिल्ली
⏭️ हाल ही में जिस देश ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ संबंध सामान्य बनाने को लेकर हुए समझौते को सर्वसम्मति से मंज़ूरी दे दी- इजराइल
⏭️ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश में मांग को बढ़ावा देने हेतु जितने हजार करोड़ रूपये की योजनाओं की घोषणा की-73 हजार करोड़ रूपये
⏭️ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल समारोह में राजमाता विजया राजे सिंधिया की जयंती पर उनके सम्मान में जितने रुपए का स्मारक सिक्का जारी किया-100 रुपये
⏭️ फाउंडेशन फॉर एनवायरमेंट एजुकेशन की तरफ से भारत के जितने समुद्री तटों को ब्लू फ्लैग के लिए चुना गया है-8
⏭️ वह टेनिस खिलाड़ी जिसने रिकॉर्ड 13वीं बार फ्रेंच ओपन सिंगल्स खिताब जीत लिया है- राफेल नडाल
⏭️ हाल ही में जिस क्रिकेटर ने टी-20 में 10 हजार रन बनाने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बन गये है- शोएब मलिक
⏭️ अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस (International Day of the Girl Child) जिस दिन मनाया जाता है-11 अक्टूबर
⏭️ हाल ही में जिस राज्य सरकार ने जगन्ना विद्या कनुका योजना लांच की है- आंध्र प्रदेश
⏭️ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूतपूर्व सैनिकों समूह 'ख' के पदों पर जितने फीसदी आरक्षण दिए जाने की घोषणा की है-5 फीसदी
⏭️ भारतीय मूल के विख्यात शिक्षाविद श्रीकांत दातार को जिस स्कूल का डीन नामित किया गया है- हार्वर्ड बिजनेस स्कूल
⏭️ जिस राज्य ने देश में पहला ‘हर घर जल‘ राज्य बनने का अनूठा गौरव हासिल किया है- गोवा
⏭️ वह राज्य सरकार जिसकी कैबिनेट ने राजधानी में ट्री ट्रांसप्लांटेशन पॉलिसी को मंजूरी दे दी है- दिल्ली
⏭️ हाल ही में जिस देश ने रुद्रम-1 एंटी रेडिएशन मिसाइल का सफल परीक्षण किया- भारत
⏭️ हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ‘मुख्येमंत्री सौर स्वरोजगार योजना’ का शुभारंभ किया- उत्तराखंड
⏭️ शांति के लिए नोबेल पुरस्कार 2020 जिसे प्रदान किया गया है- वर्ल्ड फ़ूड प्रोग्राम
⏭️ विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस जिस दिन मनाया जाता है-10 अक्टूबर
⏭️ कांग्रेस ने हाल ही में असम में अपने विधायक राजदीप गोवाला को जितने साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है- छह साल
⏭️ भारत और अमेरिका के बाद जिस देश ने टिकटॉक ऐप को बैन कर दिया है- पाकिस्तान
कुछ अन्य One-liner History वीडियो :
https://youtu.be/oEEGov7Xh5I
https://youtu.be/Ta-HU-HrWg8
https://youtu.be/HkocBgsaCTs
https://youtu.be/ys0ytjJ7s8s
https://youtu.be/cTcqsde-eZc
https://youtu.be/r7ell2-hoYQ
https://youtu.be/09ogVCz9OoE
https://youtu.be/RhDnpGB_mNQ
https://youtu.be/P6fd0kLNS1I
https://youtu.be/HWhXPPB-M3s
https://youtu.be/mPgqkeTlRug
https://youtu.be/RSkgzaNg_8A
https://youtu.be/AxtD0YC-oEU
https://youtu.be/aIXSiWGxXKI
https://youtu.be/aIXSiWGxXKI
https://youtu.be/kevCHsalINI
https://youtu.be/JRoIxGUBBkc
https://youtu.be/tzQarDg0fgE
https://youtu.be/6sFePI6yYCM
https://youtu.be/PfabL83L21Q
https://youtu.be/LngMZ8tskmI
https://youtu.be/fBuAlDOgo24
https://youtu.be/Y_wC9lJ0gK4
https://youtu.be/O39UsVR83kI
https://youtu.be/3de08Spkinc
https://youtu.be/_jMpvXcel6Y
Please subscribe "Learning on Tube" (Gain the Knowledge)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें