1. अंग्रेजों ने बंगाल में अपनी प्रथम कोठी 1651 ईस्वी में हुगली में बनाई, इसके लिए उन्होंने अनुमति प्राप्त की थी -
(A) शुजाउद्दीन से
(B) शाह शुजा से
(C) शाहजहां से
(D) मुर्शीद कुली खान से
2. 1698 इसवी में सूबेदार अजीमुश्शान ने अंग्रेजों को जमींदरी प्रदान कर दी -
(A) गोविंदपुर की
(B) कालिकाता की
(C) जुतनूती की
(D) उपर्युक्त सभी
3. मुगल सम्राट फर्रूखसियर में एक शाही फरमान द्वारा अंग्रेजों को अनेक व्यापारिक सुविधाएं प्रदान कर दीं -
-
(A) 1712 इसवी में
(B) 1715 ईस्वी में
(C) 1717 ईस्वी में
(D) 1719 ईस्वी में
4. 1732 ईस्वी में बंगाल के नवाब शुजाउद्दीन ने बिहार का प्रबंधक नियुक्त किया -
(A) सरफराज को
(B) अलवर्दी खां को
(C) सिराजुद्दौला को
(D) उपर्युक्त में से किसी को नहीं
5. निम्नलिखित में से किसने 1740 इस्वी में मुगल सम्राट को 2000000 के स्थान पर 3000000 वार्षिक आय के रूप में प्रदान की ?
(A) मुर्शिद कुली खां
(B) शुजाउद्दीन
(C) सरफराज
(D) अलीवर्दी खां
6. अलीवर्दी खां ने किसको पराजित कर बंगाल की सूबेदारी पर अधिकार कर लिया ?
(A) मुर्शिद कुली खां को
(B) शुजाउद्दीन को
(C) सरफराज को
(D) उपर्युक्त में से किसी को नहीं
7. बंगाल का नवाब सिराजुद्दौला किस का उत्तराधिकारी था ?
(A) शौकतजंग का
(B) सरफराज का
(C) सैफुद्दीन का
(D) अलीवर्दी खां का
8. बंगाल के नवाबों का सही क्रम है -
(1) मुर्शीद कुली खान
(2) शुजाउद्दीन
(3) सरफराज
(4) अलीवर्दी
उत्तर - (A) 1-2-3-4
(B) 2-1-3-4
(C) 3-2-1-4
(D) 4-3-1-2
9. बंगाल के अंग्रेज गवर्नर का सही क्रम क्या है ?
(1) वल्सर्ट
(2) क्लाइव
(3) वेन्सिटार्ट
(4) कार्टियर
उत्तर - (A) 1-2-3-4
(B) 2-3-1-4
(C) 3-2-1-4
(D) 4-3-2-1
10. 1763 ईस्वी के पश्चात बंगाल के नवाबों का सही क्रम है -
1. मीर जाफर
2. निजामुद्दौला
3. सैफउद्दौला
4. मुबारकउद्दौला
उत्तर - (A) 2-3-4-1
(B) 1-2-3-4
(C) 2-4-3-1
(D) 4-2-3-1
11. 4 जून 1756 को बंगाल के नवाब की सेना ने कासिम बाजार की कोठी पर आक्रमण कर दिया। इस समय बंगाल का नवाब कौन था ?
(A) शुजाउद्दौला
(B) सिराजुद्दौला
(C) शुजाउद्दीन
(D) अलीवर्दी खान
12. फरवरी 1757 ईस्वी को अलीनगर की संधि हुई -
(A) सिराजुद्दौला एवं क्लाइव के बीच
(B) सिराजुद्दौला एवं गवर्नर ड्रेक के बीच
(C) सिराजुद्दौला एवं एडमिरल वाटसन के बीच
(D) अलीवर्दी खान एवं एडमिरल वाटसन के बीच
13. अलीनगर की संधि के अनुसार कंपनी को बिना चुंगी दिए व्यापार करने का अधिकार मिल गया -
(A) बंगाल में
(B) बिहार में
(C) उड़ीसा में
(D) उपर्युक्त सभी में
14. 1760 हिस्से में किस गवर्नर ने निश्चय किया कि मीरजाफर को गद्दी से हटा दिया जाए -
(A) क्लाइव
(B) हॉलवेल
(C) वेन्सिटार्ट
(D) कार्टियर
15. बंगाल का नवाब बनते ही मीर कासिम ने अंग्रेज को मालगुजारी प्रदान कर दी -
(A) बर्दवान की
(B) मेदनीपुर की
(C) चटगांव की
)D) उपयुक्त सभी की
16. बंगाल के किस नवाब ने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से परिवर्तित कर मुंगेर कर दी थी ?
(A) सिराजुद्दौला ने
(B) शुजाउद्दौला
(C) मीर कासिम ने
(D) मीर जाफर ने
17. पटना हत्याकांड के समय बंगाल का नवाब कौन था ?
(A) मीर कासिम
(B) मीर जाफर
(C) शुजाउद्दौला
(D) नजमुद्दौला
18. लिखित में से किसे "अंग्रेजों का गीदड़" कहा जाता है ?
(A)मीर कासिम को
(B) मीर जाफर को
(C) नजमुद्दौला को
(D) उपर्युक्त सभी को
19. प्लासी युद्ध के बाद सिराजुद्दौला का वध कर दिया -
(A) रॉबर्ट क्लाइव ने
(B) मीर जाफर ने
(C) मीर कासिम ने
(D) मीरन ने
20. 1780 में स्थापित फोर्ट विलियम के परिषद का पहला अध्यक्ष था -
A) सर चार्ल्स आयर
(B) सर विलियम नॉरिस
(C) सर जॉन चाइल्ड
(D) सर जॉब चारनोक
21. ईस्ट इंडिया कंपनी का शासन भारत में समाप्त किया गया -
(A) 1858 ई. में
(B) 1857 ई. में
(C) 1813 ईसवी में
(D) 1700 ई. में
22. बंगाल प्रेसिडेंसी का अध्यक्ष निर्वाचित होता था -
(A) ब्रिटेन के राजा द्वारा
(B) कंपनी के निदेशकों द्वारा
(C) गवर्नर जनरल के द्वारा
(D) भारत के लिए राज्य मंत्री द्वारा
23. बंगाल प्रेसिडेंसी की स्थापना की गई थी -
(A) 1780 में
(B) 1757 ईस्वी में
(C) 1764 ई. में
(D) 1758 ई. में
24. ईस्ट इंडिया कंपनी भारत से किस वस्तु का निर्यात करती थी ?
(1) सूती कपड़ा
(2) नील
(3) कच्चा रेशम
(4) कॉफी
उत्तर - (A) 1-2-3
(B) 3-4-1
(C) 2-3-4
(D) 1-2-3-4
25. बंगाल में 1757 से 1780 के बीच अंग्रेजों द्वारा किया गया संपत्ति का पलायन था -
(A) 80 मिलियन पाउंड
(B) 180 मिलीयन पाउंड
(C) 280 मिलीयन पाउंड
(D) 380 मिलियन पाउंड
26. अलीवर्दी खान द्वारा 1751 में उड़ीसा मराठों को सौंपने के पीछे प्रमुख कारण क्या था ?
(A) मुर्शिदाबाद से नियंत्रण करना कठिन था
(B) मुगल बादशाह की सलाह पर
(C) सैनिक दृष्टि से मराठों की क्षीणता
(D) बकाया धन के बदले
27. राजबल्लभ, घसीटी बेगम, शौकत जंग निम्नांकित में से किस के प्रधान थे ?
(A) अलीवर्दी खान के
(B) सिराजुद्दौला के
(C) मीरकासिम के
(D) नंद कुमार के
28. मार्च 1784 में मुख्य रूप से निम्नांकित में से किसके आग्रह पर मंगलौर की संधि हुई ?
(A) वारेन हेस्टिंग्स के
(B) कर्नल फुलर्टन के
(C) टीपू सुल्तान के
(D) लार्ड मेकार्टने के
29. लिखित में सही युग्म है -
(A)रामनारायण - सिराजुद्दौला का सेनानायक
(B) मीर मदन मिर्जापुर का दीवान
(C) राय दुर्लभ बिहार का सूबेदार
(D) जगत सेठ बंगाल का प्रसिद्ध सेठ
30. चीन के साथ व्यापार करने में ईस्ट इंडिया कंपनी के एकाधिकार का निम्नांकित में से किस चार्टर से उन्मूलन हुआ -
(A) 1793
(B) 1813
(C) 1833
(D) 1853
31. भारत में अंग्रेजी राज की प्रारंभिक अवस्था में अंग्रेजों को पराजित करने वाला राजा था -
(A) रंजीत सिंह
(B) हैदर अली
(C) महादजी सिंधिया
(D) टीपू सुल्तान
32. भारत के पश्चिमी तट पर निम्नलिखित में से किस एक स्थान पर अंग्रेजी फैक्ट्री थी ?
(A) कोचीन
(B) तेल्लीचेरी
(C) कन्नूर
(D) कालीकट
33. मीर कासिम द्वारा ईस्ट इंडिया कंपनी को प्रदत्त जमींदारी में निम्नलिखित जिलों में से कौन-सा एक सम्मिलित नहीं था ?
(A) वर्दवान
(B) मुजफ्फरपुर
(C) चटगांव
(D) मिदनापुर
34. बंगाल के किस नवाब के शासनकाल में अंग्रेजों ने बंगाल में कोठियों की स्थापना की तथा व्यापार आरंभ किया ?
(A) मुर्शीद कुली खान के शासनकाल में
(B) शुजाउद्दौला के शासनकाल में
(C) अलीवर्दी खान के शासनकाल में
(D) सिराजुद्दौला के शासनकाल में
35. प्लासी के युद्ध में सिराजुद्दौला का साथ दिया था -
(1) राय दुर्लभ
(2) कादिम खान
(3) मोहनलाल
(4) मीर मदान
(A) 3, 4
(B) 1, 4
(C) 2, 4
(D) 2, 3
36. बंगाल के किस नवाब ने ₹5000000 सालाना पेंशन के बदले बंगाल राजस्व वसूली का अधिकार दे दिया ?
(A) नजमुद्दौला
(B) मुबारकउद्दौला
(C) सैफुद्दौला
(D) मीर जाफर
37. 1763 में हुए युद्ध में मीर कासिम को पराजित किया था -
(A)कर्नल मैलेसन ने
(B) हॉलवेल ने
(C) मेजर ऐडम्स ने
(D) विक्टर मुनरो ने
38. काल कोठरी की घटना घटित हुई थी -
(A) मुर्शिदाबाद में
(B) चंद्र नगर में
(C) ढाका में
(D) कोलकाता में
39. 1759 ईस्वी में मीर जाफ़र ने अंग्रेजों के विरुद्ध सहायता लेनी चाही थी -
(A) फ्रांसीसीयों से
(B) मराठों से
(C) मुगलों से
(D) डचों से
40. बक्सर का युद्ध हुआ था -
(A) 22 अक्टूबर 1764 ई.
(B) 18 अक्टूबर 1764 ई.
(C) 10 अक्टूबर 1764 ई.
(D) 6 अक्टूबर 1764 ई.
41. क्लाइव बंगाल का पुनः गवर्नर बन कर आया -
(A) 1765 ई. में
(B) 1766 ई. में
(C) 1767 ई. में
(D) 1768 ई. में
42. क्लाइव के इंग्लैंड चले जाने के पश्चात बंगाल के अंग्रेज कंपनी का अस्थाई रूप से गवर्नर नियुक्त किया गया -
(A) एडमिरल वाटसन को
(B) हॉलवेल को
(C) ड्रैक को
(D) उपर्युक्त में से किसी को नहीं
43. निम्नलिखित में से किस संधि के अनुसार बादशाह शाहआलम को इलाहाबाद तथा करा के जिले प्राप्त हुए ?
(A) इलाहाबाद की संधि से
(B) बनारस संधि से
(C) अलीनगर संधि से
(D) सुगौली संधि से
44. अली वर्दी खान की मृत्यु के उपरांत उसकी बड़ी पुत्री घसिटी बेगम बंगाल का नवाब बनाने के पक्ष में थी -
(A) मुराउद्दौला को
(B) सिराजुद्दौला को
(C) मीर कासिम को
(D) मीर जाफर को
45. नवाब बनने के पश्चात मीरकासिम अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से मुंगेर ले गया, जहां उसने गोला बारूद तैयार किया और सैनिकों को यूरोपीय पद्धति से शिक्षा देना प्रारंभ किया। इस कार्य में उसे किस मुस्लिम अधिकारी का सहयोग मिला ?
(A) गनी खां का
(B) मोहम्मद ताकी खां का
(C) जफर खान का
(D) सआदत खान का
46. सुमेलित कीजिए -
(a) मेजर मुनरो 1. पटना स्थित अंग्रेज कोठी का प्रधान
(b) मिस्टर एलिस 2. बक्सर के युद्ध में अंग्रेजो का सेनापति
(c) हॉलवेल 3. बंगाल का अस्थाई गवर्नर
(d) वंसिटार्ट 4. बंगाल का स्थाई गवर्नर
47. सुमेलित कीजिए -
(A) अलीनगर की संधि 1. 1757
(B) अलीवर्दी खान की मृत्यु 2. 1756
(C) इलाहाबाद की संधि 3. 1765
(D) कोलकाता परअंग्रेजों 4. 1757 का पूरा अधिकार
48. सूची 1 को सूची 2 से सुमेलित कीजिए -
सूची 1 सूची 2
(a) मीरजाफर 1. बंगाल का धनाढ्य महाजन
(b) मानिकचंद 2. कलकत्ता का प्रभारी अधिकारी
(c) अमीचंद 3. सेनापति
(d) जगतसेठ 4. धनी व्यापारी
(A) 1-2-3-4
(B) 2-3-4-1
(C) 4-3-2-1
(D) 3-2-4-1
49. सूची 1 को सूची 2 से सुमेलित कीजिए और सुचियों के नीचे दिए गए कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए -
(a) प्रथम मैसूर युद्ध 1. कार्नवालिस
(b) द्वितीय मैसूर युद्ध 2. वेलेजली
(c) तृतीय मैसूर युद्ध 3. वारेन हेस्टिंग्स
(d) चतुर्थ मैसूर युद्ध 4. कर्नल स्मिथ
(A) 4-3-1-2
(B) 2-3-4-1
(C) 1-2-3-4
(D) 3-2-4-1
उत्तर -
1. B
2. D
3. C
4. B
5. D
6.C
7. D
8. A
9. C
10. B
11. B
12. A
13. D
14. B
15. D
16. C
17. A
18. B
19. D
20. A
21. A
22. B
23. A
24. A
25. B
26. C
27. B
28. D
29. D
30. C
31. C
32. C
33. B
34. C
35. A
36. A
37. C
38. D
39. D
40. A
41. A
42. B
43. A
44. A
45. B
46. A
47. B
48. D
49. A
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें