कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न, Part-21. भारत में मुद्रास्फीति के संबंध में यह कहा जा सकता है कि -
उत्तर - घटा हुआ मुद्रा परिचलन (मनी सर्कुलेशन), मुद्रास्फीति के नियंत्रण में सहायता प्रदान करता है।
2. परिसम्पतियों का तरलता के घटते हुए क्रम में सही अनुक्रम है -
करेन्सी - बैंकों के पास मांग जमा - बैंकों के पास बचत जमा - बैंकों के पास सावधि जमा
3. बैंक दर में वृद्धि सामान्यतः इस बात का संकेत है कि -
उत्तर - केंद्रीय बैंक महंगी मुद्रा नीति का अनुसरण कर रहा है।
4. कौन-से मामलों में भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को नियंत्रित करता है -
उत्तर - परिसम्पतियों की तरलता, शाखा विस्तार, बैंकों का विलय, बैंकों का समापन आदि।
5. भारत में मुद्रास्फीति दर की माप किस आधार पर होती है -
उत्तर - उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
6. अल्पकाल में भारतीय रिजर्व बैंक, जिस ब्याज दर पर व्यापारिक बैंकों को उधार देता है, उसेे कहा जाता है -
उत्तर - रेपो दर
7. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के कार्य बतायें -
उत्तर - लघु एवं सीमांत कृषकों को साख प्रदान करना, ग्रामीण क्षेत्रों में सामान्य लोगों को साख प्रदान करना और भारतीय कृषि पुर्नवित्त निगम के कार्यों को ले लेना
8. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) बैंकों के बैंक (केंद्रीय बैंक) के रूप में कार्य करता है। इसका अर्थ क्या है -
उत्तर - अन्य बैंक RBI के पास अपनी जमा संचित रखते हैं, तथा आवश्यकता के समय RBI वाणिज्यिक बैंकों को ऋण देता है।
9. भारत में वित्तीय समावेशन के लिए कौन-कौन से कदम उठाए गए -
उत्तर - बैंकों का राष्ट्रीयकरण,
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का गठन और
बैंक शाखाओं द्वारा गांवों को अपनाना
10. भारतीय रिजर्व बैंक के संदर्भ में सही कथन चुनें -
-- यह अंर्तराष्ट्रीय मुद्राकोष के सिलसिले में सरकार के एजेंट के रूप में कार्य करता है।
-- यह भारत सरकार के ऋणदान कार्यक्रम को संचालित करता है।
उत्तर - दोनों सही है।
11. भारत में व्यापक धन (एम-3) में शामिल है -
उत्तर - जनता के पास मुद्रा,
बैंकों के पास मांग जमा (डिमांड डिपॉजिट्स),
बैंकों के पास समय जमा (टाइम डिपॉजिट्स)
12. भारत में 'मुद्रा संबंधी नोटों की निर्गमन प्रणाली' आधारित है -
उत्तर - न्यूनतम कोष प्रणाली पर
13. मुद्रास्फीति की दरें किस सूचकांक पर आधारित होती हैं -
उत्तर - थोक मूल्य सूचकांक
14. भारतीय महिला बैंक से संबंधित कथनों पर विचार करें -
-- इस बैंक का उद्घाटन पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के 96वें जन्म दिवस के अवसर पर मुंबई में किया गया -
-- महिला सशक्तिकरण भारत का सशक्तिकरण इस बैंक की पंच लाइन है -
उत्तर दोनों सही हैं।
Nice blogging
जवाब देंहटाएंThanks Teacher
जवाब देंहटाएंThnx
जवाब देंहटाएं