1. कौन ग्रामीण परिवारों को सीधी ऋण सुविधा प्रदान करता है -
उत्तर - क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और भूमि विकास बैंक
2. भारत में बैंकों द्वारा प्राथमिक क्षेत्र ऋणदान से तात्पर्य किस को ऋण देने से है -
उत्तर - कृषि, लघु एवं छोटे उद्यम, दुर्बल वर्ग इत्यादि को
3. लीड बैंक योजना का मुख्य उद्देश्य है कि -
उत्तर - प्रत्येक बैंक सघन विकास के लिए पृथक जिलों को अपनाएं।
4. भारत में किसकी कृषि तथा सहबद्ध गतिविधियों में ऋण के वितरण में सबसे अधिक हिस्सेदारी है -
उत्तर - वाणिज्यिक बैंकों की
5. निम्नलिखित की स्थापना का सही कार्यक्म बताएं -
उत्तर - भारत का औद्योगिक वित्त निगम - भारत का औद्योगिक ऋणदान एवं निवेश निगम - यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया - भारतीय औद्योगिक विकास बैंक
https://khabristudio.page.link/9hrvLG8jJDriPwmF6
6. भूमि विकास बैंक द्वारा कौन सा कार्य किया जाता है
उत्तर - कषकों को दीर्घकालीन ऋण उपलब्ध कराना
7. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से संबंधित सही कथन चुने -
-- इसकी गतिविधियों का दायरा सीमित होता है ।
-- इसको नाबार्ड से पुनः वित्त सुविधा प्राप्त होती है ।
-- यह केवल कमजोर वर्गों को उधार देती है।
8. भारत में नाबार्ड बैंक पुनर्वित्त उपलब्ध कराता है -
उत्तर - अनुसूचित बैंकों को, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को और राज्य भूमि विकास बैंक को
9. नाबार्ड की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना की अवधि में की गई थी -
उत्तर - छठी
10. भारतीय यूनिट ट्रस्ट का उद्देश्य है -
उत्तर -- अपनी आय का लाभ लघु विनियोजकों को प्रदान करना,
--धन को इस प्रकार विनियोजित करना, जिससे औद्योगिक विकास का संवर्धन हो, और
-- लोगों की बचत को एकत्र करना
11. स्थापना के वर्ष के अनुसार निम्न को बढ़ते क्रम में दर्शाएं -
उत्तर - एलआईसी - आईडीबीआई - यूटीआई - सेबी
12. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के कार्य क्या - क्या है -
उत्तर - लघु एवं सीमांत कृषकों को साख प्रदान करना
-- ग्रामीण क्षेत्रों में सामान्य लोगों को साख प्रदान करना, और
-- अनुसूचित व्यापारिक बैंकों का पूरक होना इत्यादि
13. निम्न बैंकों के स्थापित होने का सही ऐतिहासिक क्रम बताएं -
उत्तर - भारतीय स्टेट बैंक - अग्रणी बैंक योजना - क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक - नाबार्ड
14. वित्तीय समावेशन के अंतर्गत उठाए गए कदमों में क्या क्या शामिल है -
उत्तर - बैंकों का राष्ट्रीयकरण, नाबार्ड की स्थापना, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना और किसान क्रेडिट कार्ड
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें