1. मिश्रित खेती की प्रमुख विशेषता क्या है -
उत्तर - पशुपालन और सस्य-उत्पादन दोनों को एक साथ करना
2. भारत की निम्नलिखित फसलों पर विचार कीजिए -
a) मूंगफली
b)तिल
c)बाजरा
उपरोक्त में से कौन-सी प्रमुखतया वर्षा-आधारित फसल है -
उत्तर - ये सभी
3. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन का एक लक्ष्य धारणीय रीति से देश के चुनिंदा जिलों में खेती की जमीन में बढ़ोतरी और उत्पादकता में वृद्धि लाकर कुछ फसलों की उत्पादकता बढ़ाना है। यह फसलें कौन-कौन सी हैं -
उत्तर - चावल, गेहूं और दलहन
4. निम्नलिखित फसलों पर विचार कीजिए -
a) कपास
b) मक्का
c) मूंगफली
d)सरसों
उपरोक्त में से खरीफ फसलें कौन सी है -
उत्तर - कपास, मूंगफली और मक्का
5. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (DDSI) को बनाए रखने और सुरक्षित भंडार के निर्माण के लिए जिन कीमतों पर सरकार खाद्यान्न खरीदती है, वह -
उत्तर - न्यूनतम समर्थन कीमतों के नाम से जानी जाती हैं।
6. समर्थित मूल्य पर खाद्यान्नों की सार्वजनिक खरीद नीति सुनिश्चित करती है -
a)कृषि मूल्यों की स्थिरता,
b) कृषकों को प्रेरणादायक मूल्य,
c) सार्वजनिक वितरण के लिए खाद्यान्नों का भंडार
उपरोक्त में से कौन-से कथन सत्य है
उत्तर - यह सभी।
7. भारत में किसकी कृषि तथा सहबद्ध गतिविधियों में ऋण के वितरण में सबसे अधिक हिस्सेदारी है -
उत्तर - वाणिज्यिक बैंकों की
8. कृषि लागत और मूल्य आयोग (CACP) के निम्नलिखित में से कौन-कौन से उद्देश्य है -
a) कृषि मूल्यों का स्थिरीकरण,
b) कृषकों के लिए सार्थक वास्तविक आय स्तरों का सुनिश्चय,
c) लोक वितरण पद्धति के माध्यम से उपभोक्ताओं को आवश्यक कृषि पण्य उचित दरों पर उपलब्ध करवाकर उनके हितों की रक्षा
उत्तर - सभी सही हैं।
9. हाल के वर्षों में भारत निरंतर एवं उच्च खाद्यस्फीति से गुजरा है । इसके क्या कारण हो सकते हैं -
उत्तर - a) बढ़ी हुई आय के कारण लोगों के उपभोग प्रतिरूप में महत्वपूर्ण परिवर्तन आए हैं।
b) आहार की आपूर्ति श्रृंखला में कई संरचनात्मक अवरोध हैं।
दोनों सही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें