1. बजट निर्माण में कौन-से सिद्धांत शामिल है -
उत्तर - बजट संतुलित होना चाहिए
और विभागीय स्तर पर आकलन होना चाहिए
2. बजट निर्माण के सिद्धांत के तौर पर कालातीत का नियम किस सिद्धांत में निहित है -
उत्तर - बजट की वार्षिकता
3. बजट के साथ विधायिका में निम्नलिखित में से कौन से दस्तावेज प्रस्तुत किए जाते हैं -
उत्तर - बजट संबंधी व्याख्यात्मक स्मृति पत्र,
अनुदान मांगों का सारांश,
विनियोग विधेयक
और वित्त विधेयक,
ये सभी
4. केंद्रीय बजट में राजस्व व्यय की सबसे बड़ी मद
होती है -
उत्तर - केंद्रीय आयोजना व्यय
5. वित्त मंत्रालय (भारत सरकार) ने वर्ष 2005 के बजट से परिणाम (आउटकम) बजट का विचार लागू किया है। इसके अंतर्गत परिणामों की यथार्थता सत्यापित करने का दायित्व किसका होगा -
उत्तर -वित्त मंत्रालय और योजना आयोग को संयुक्त रूप से
6. जीरो बेस बजट का प्रतिपादक कौन था -
उत्तर - पीटर ए पॉपर
7. आउटकम बजट को भारत में कब प्रस्तुत किया गया -
उत्तर - वर्ष 2005
8. वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से 31 मार्च की अवधि को भारत में कब स्वीकार किया गया -
उत्तर - वर्ष 1967 में
9. सरकार की अनुदान मांगों पर विचार विमर्श की अवधि कितनी होती है -
उत्तर - 26 दिन
10. किस वर्ष से रेल बजट को आम बजट से अलग प्रस्तुत किया जाता है -
उत्तर - वर्ष 1924 से
11. वर्ष प्रतिवर्ष निरंतर घाटे का बजट रहा है। घाटे को कम करने के लिए सरकार द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सी कार्रवाई की जा सकती है-
उत्तर - राजस्व में कमी लाना और उपदानों (सब्सिडीज का युक्तिकरण करना
12. बजटीय घाटे की विशेषताएं बताइए -
उत्तर - इस घाटे से अभिप्राय सभी प्राप्तियों के ऊपर लोक व्यय की अधिकता से है,
बजटीय घाटा असंतुलन का परंपरागत मापक माना जाता है ।
और इस घाटे को केंद्र सरकार भारतीय रिजर्व बैंक के पास जमा रखे गए नकद शेष से रूपया
निकालकर या फिर ट्रेजरी बिलों को जारी कर पूरा करती है।
सभी सही हैं
13. आर्थिक मंदी के संदर्भ में - कौन-से राजकोषीय उद्दीपन पैकेज का भाग माना जा सकता है -
उत्तर - कर दरों में कटौती करना
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें