1. विनिर्माण क्षेत्र के विकास को प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार ने कौन सी नई नीतिगत पहल की है -
उत्तर - राष्ट्रीय निवेश तथा विनिर्माण क्षेत्रों की स्थापना,
एकल खिड़की मंजूरी की सुविधा प्रदान करना, तथा
प्रौद्योगिकी अधिग्रहण तथा विकास कोष की स्थापना
2. भारत में कौन-सा एक पानी का सबसे बड़ा उपभोक्ता है -
उत्तर - ताप शक्ति
3. भारत में औद्योगिक उत्पादन सकल सूचकांक में 8 मूल उद्योगों के सूचकांकों का संयुक्त भार 37.90% है । कौन-से उद्योग उन 8 मूल उद्योगों में सम्मिलित हैं -
उत्तर - सीमेंट, उर्वरक, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, वस्त्र उद्योग इत्यादि
4. विश्व का एक-तिहाई से अधिक कच्चा इस्पात का उत्पादन प्राप्त होता है -
उत्तर - चीन से
5. नायक समिति का संबंध है -
उत्तर - लघु उद्योगों से
6. राष्ट्रीय नवीकरण कोष की स्थापना का लक्ष्य है -
उत्तर - श्रम का पुनर्प्रशिक्षण
7. गोल्डन हैंड शेक का संबंध किससे है -
उत्तर - स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना से
8. नेपानगर जिस उद्योग के लिए जाना जाता है, वह है -
उत्तर - अखबारी कागज
9. लघु एवं कुटीर उद्योग इसलिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि
उत्तर - वे बहुतों को रोजगार प्रदान करते हैं।
10. सुमेलित कीजिए -
विशाखापट्टनम - मोटर गाड़ियां
मूरी - पोत निर्माण
गुड़गांव - उर्वरक
पनकी - ऐल्यूमीनियम
उत्तर - A-2 - B-4 - C-1 - D-3
11. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
1. भारत के सार्वजनिक क्षेत्र में आधारभूत एवं भारी उद्योग हैं
2. सार्वजनिक क्षेत्र के सभी उद्योग लाभदायक हैं
3. सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योग में नौकरियों की सुरक्षा है।
उत्तर - A) 1और 2
B) 1और 3
C) 1और 4
D) 2और 3
उत्तर -(B)
12. किस एक समिति ने उद्योग में लघु क्षेत्र के लिए वस्तुओं का आरक्षण समाप्त करने की सिफारिश की है -
उत्तर - आबिद हुसैन समिति
उत्तर - राष्ट्रीय निवेश तथा विनिर्माण क्षेत्रों की स्थापना,
एकल खिड़की मंजूरी की सुविधा प्रदान करना, तथा
प्रौद्योगिकी अधिग्रहण तथा विकास कोष की स्थापना
2. भारत में कौन-सा एक पानी का सबसे बड़ा उपभोक्ता है -
उत्तर - ताप शक्ति
3. भारत में औद्योगिक उत्पादन सकल सूचकांक में 8 मूल उद्योगों के सूचकांकों का संयुक्त भार 37.90% है । कौन-से उद्योग उन 8 मूल उद्योगों में सम्मिलित हैं -
उत्तर - सीमेंट, उर्वरक, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, वस्त्र उद्योग इत्यादि
4. विश्व का एक-तिहाई से अधिक कच्चा इस्पात का उत्पादन प्राप्त होता है -
उत्तर - चीन से
5. नायक समिति का संबंध है -
उत्तर - लघु उद्योगों से
6. राष्ट्रीय नवीकरण कोष की स्थापना का लक्ष्य है -
उत्तर - श्रम का पुनर्प्रशिक्षण
7. गोल्डन हैंड शेक का संबंध किससे है -
उत्तर - स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना से
8. नेपानगर जिस उद्योग के लिए जाना जाता है, वह है -
उत्तर - अखबारी कागज
9. लघु एवं कुटीर उद्योग इसलिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि
उत्तर - वे बहुतों को रोजगार प्रदान करते हैं।
10. सुमेलित कीजिए -
विशाखापट्टनम - मोटर गाड़ियां
मूरी - पोत निर्माण
गुड़गांव - उर्वरक
पनकी - ऐल्यूमीनियम
उत्तर - A-2 - B-4 - C-1 - D-3
11. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
1. भारत के सार्वजनिक क्षेत्र में आधारभूत एवं भारी उद्योग हैं
2. सार्वजनिक क्षेत्र के सभी उद्योग लाभदायक हैं
3. सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योग में नौकरियों की सुरक्षा है।
उत्तर - A) 1और 2
B) 1और 3
C) 1और 4
D) 2और 3
उत्तर -(B)
12. किस एक समिति ने उद्योग में लघु क्षेत्र के लिए वस्तुओं का आरक्षण समाप्त करने की सिफारिश की है -
उत्तर - आबिद हुसैन समिति
Very good
जवाब देंहटाएं