1. दूत मंडल की असफलता से क्षुब्ध होकर किस गवर्नर जनरल ने 1804 ई. में नेपाल से व्यापारिक संधि समाप्त कर दी ?
(A) लार्ड हेस्टिंग्स
(B) वारेन हेस्टिंग्स
(C) लार्ड वेलेजली
(D) लार्ड मिन्टो
2. 1802 ई. में नेपाल जाने वाले दूतमंडल का नेतृत्व किया था -
(A) कैप्टन नोम्स ने
(B) गोल्डिंग ने
(C) मार्ले ने
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
3. आंग्ल नेपाल युद्ध में अंग्रेजो की तरफ से भाग लिया -
(A) कर्नल ऑक्टरलोनी ने
(B) मेजर जनरल जिलेस्पी ने
(C) जॉन वुड ने
(D) उपर्युक्त सभी ने
4. आंग्ल-नेपाल युद्ध में किस दुर्ग को विजित करने के प्रयत्न में मेजर जनरल जिलेस्पी मारा गया -
(A) कलंगा
(B) जैतक
(C) मालोन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
5. आंग्ल-नेपाल युद्ध के दौरान 1815 ईसवी में अल्मोड़ा और कुमायूं पर अधिकार कर लिया -
(A) कर्नल निकोलस ने
(B) गार्डनर ने
(C) उपर्युक्त दोनों ने
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
6. प्रथम बर्मा युद्ध के समय भारत का गवर्नर जनरल था -
(A) कार्नवालिस
(B) सर जॉर्ज बार्लो
(C) लॉर्ड मिंटो
(D) लार्ड एमहर्स्ट
7. आंग्ल-बर्मा प्रथम युद्ध के समय समुद्री मार्ग से रंगून होकर जाने वाली सेना का नेतृत्व किया था -
(A) कर्नल निकोलस ने
(B) सर आर्चीबाल्ड कैंपबैल ने
(C) कर्नल ऑक्टरलोनी ने
(D) जॉन वुड ने
8. बर्मी सेनापति महाबुंदेला अंग्रेजों के विरुद्ध हुए संघर्ष में मारा गया -
(A) 1 मार्च, 1825 ईसवी को
(B) 15 मार्च, 1825 ईसवी को
(C) 1 अप्रैल, 1825 ईस्वी को
(D) 1 मई, 1826 ईस्वी को
9. प्रथम बर्मा युद्ध के समय 25 अप्रैल, 1825 ईस्वी में बर्मा की राजधानी प्रोम पर अधिकार कर लिया -
(A) सर टॉमस मुनरो ने
(B) सर आर्चीबाल्ड कैंपबैल ने
(C) कर्नल ऑक्टरलोनी ने
(D) गार्डनर ने
10. अंग्रेज और बर्मा के बीच यांडबू की संधि संपन्न हुई -
(A) 24 जनवरी, 1826 ईस्वी को
(B) 30 जनवरी, 1826 ईस्वी को
(C) 5 फरवरी, 1826 ईस्वी को
(D) 24 फरवरी, 1826 ईस्वी को
11. यांडबू की संधि की निम्नलिखित में से कौन सी शर्त असत्य है ?
(A) बर्मा को अराकान तथा तेनासरीम के प्रांत प्राप्त हुए
(B) मणिपुर को स्वतंत्र राज्य घोषित कर दिया गया
(C) एक अंग्रेजी रेजिडेंट बर्मा में रहेगा
(D) एक बर्मी राजदूत कलकत्ता में रहेगा
12. यांडबू की संधि का कौन सा परिणाम असत्य है ?
(A) बर्मा युद्ध में अंग्रेजो का 1 करोड़ 30 लाख पाउंड व्यय हुआ
(B) बर्मा के तट पर अंग्रेजों का आधिपत्य स्थापित न हो सका
(C) असम, जयंतिया पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया
(D) केचर, मणिपुर प्रदेशों पर अंग्रेजों का प्रभुत्व स्थापित हो गया।
13. बर्मा के संपूर्ण साम्राज्य को अंग्रेजी साम्राज्य में सम्मिलित कर लिया -
(A)1 जनवरी, 1884 ई. को
(B) 1 जनवरी, 1886 ईसवी को
(C) 1 जनवरी, 1850 ईसवी को
(D)1 जनवरी 1887 ई. को
14. अंग्रेज और तिब्बत के बीच संधि हुई -
(A) लॉर्ड लिटन के काल में
(B) लॉर्ड रिपन के काल में
(C) लॉर्ड हेस्टिंग्स के काल में
(D) लॉर्ड कर्जन के काल में
15. ल्हासा की संधि के अनुसार तिब्बत ने अंग्रेजों को युद्ध क्षति के रूप में रुपया देना स्वीकार किया -
(A) 30 लाख
(B) 50 लाख
(C) 75 लाख
(D) 80 लाख
16. मिंटो के शासनकाल में गोरखों ने किस जिले पर अधिकार कर लिया ?
(A) बुतवाल
(B) शेरोज
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
17. 28 फरवरी, 1816 ईस्वी को मकवानपुर नामक स्थान पर गोरखों ने पराजित कर दिया -
(A) ऑक्टरलोनी को
(B) कर्नल निकोलस को
(C) गार्डनर को
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
18. सिगौली संधि के अनुसार अंग्रेजों का अधिकार हो गया -
(A) अल्मोड़ा पर
(B) नैनीताल पर
(C) रानीखेत पर
(D) उपर्युक्त सभी
19. द्वितीय बर्मा युद्ध के समय भारत का गवर्नर जनरल था -
(A) लॉर्ड क्लाइव
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(D) लॉर्ड ऑकलैंड
20. 2 अक्टूबर 1838 ई. को अफगानिस्तान के विरुद्ध युद्ध की घोषणा की -
(A) लॉर्ड लिटन ने
(B) लॉर्ड रिपन ने
(C) लॉर्ड कर्जन ने
(D) लॉर्ड ऑकलैंड ने
21. लॉर्ड ऑकलैंड ने नवंबर 1836 ईसवी में एक व्यापारिक मिशन अफगानिस्तान भेजा। इस मिशन का नेतृत्वकर्ता था -
(A) बर्न्स
(B) चार्ल्स मेटकॉफ
(C) गाडविन
(D) आस्टिन
22. अंग्रेजों ने दितीय बर्मा युद्ध के दौरान "प्रोम" पर अधिकार कर लिया -
(A)14 अप्रैल, 1851 ई. को
(B) 14 अप्रैल, 1852 ई. को
(C) 15 नवंबर, 1852 को
(D) 17 नवंबर, 1852 ई. को
23. तृतीय बर्मा युद्ध के दौरान अंग्रेजी सेना ने 'मांडले' पर अधिकार कर लिया -
(A) नवंबर 1884 ई.
(B) दिसंबर 1884 ई.
(C) नवंबर 1885 ई.
(D) अक्टूबर 1884 ई.
24. अब्दुर्रहमान के पश्चात अफगानिस्तान का शासन बना -
(A) अमानुल्ला
(B) वसीमउल्ला
(C) समीउल्ला
(D) हबीबुल्ला
25. ल्हासा की संधि के पश्चात तिब्बत ने अंग्रेजों को व्यापारिक सुविधाएं प्रदान की -
(A) ग्यानसे में
(B) शारकोट में
(C) याटुंग में
(D) उपर्युक्त सभी में
ANSWERS
1.C
2.A
3.D
4.A
5.C
6.D
7.B
8.C
9.B
10.D
11.A
12.B
13.B
14.D
15.C
16.C
17.A
18.D
19.B
20.D
21.A
22.B
23.C
24.D
25.D
Good
जवाब देंहटाएंThanks
हटाएं