दिल्ली सल्तनत Part-2
1. 1206 ईस्वी से 1290 तक दिल्ली सल्तनत पर किस वंश का शासन रहा ?
उत्तर - गुलाम वंश
2. भारत का प्रथम मुस्लिम सुल्तान कौन था ?
उत्तर - कुतुबुद्दीन ऐबक
3. कुतुबुद्दीन ऐबक के बाद कौन दिल्ली सल्तनत का शासक बना ?
उत्तर - आराम शाह
4. दिल्ली सल्तनत पर शासन करने वाली एकमात्र महिला रजिया सुल्तान किसकी पुत्री थी ?
उत्तर - इल्तुतमिश
5. दिल्ली सल्तनत पर शासन करने वाले गुलाम वंश का नवां सुल्तान कौन था ?
उत्तर - गियासुद्दीन बलबन
6. जलालुद्दीन खिलजी ने दिल्ली सल्तनत पर शासन के लिए एक नए खिलजी वंश की स्थापना किस वर्ष की ?
उत्तर - 1290 इसवी
7. बलबन ने दीवान-ए-आरिज के पद पर किसे नियुक्त किया ?
उत्तर - इमाद-उल-मुल्क
8. हजार दिनारी के नाम से किसे जाना जाता है ?
उत्तर - मलिक काफूर
9. अमीर खुसरो और हसन को दिल्ली के किस सुल्तान ने राज्याश्रय प्रदान किया था ?
उत्तर - अलाउद्दीन खिलजी
10. दिल्ली के सभी व्यापारियों को किस व्यापारी के दफ्तर में अपने नाम लिखाने पड़ते थे ?
उत्तर - शहनाई-ए-मंडी
11. सल्तनत शासकों में पहला सुल्तान कौन था जिसने स्थाई सेना रखनी शुरू की ?
उत्तर - अलाउद्दीन खिलजी
12. दक्षिण भारत के देवगिरी राज्य को किस सुल्तान द्वारा दिल्ली सल्तनत का अंग बना दिया गया ?
उत्तर - मुबारक खिलजी
13. दिल्ली सल्तनत में तुगलक वंश की स्थापना किसने की थी ?
उत्तर - गाजी तुगलक
14. दिल्ली में तुगलकाबाद नगर की नींव किस सुल्तान ने रखी ?
उत्तर - गियासुद्दीन तुगलक
15. दिल्ली सल्तनत की सीमा का सर्वाधिक विस्तार किस सुल्तान के समय हुआ ?
उत्तर - मुहम्मद बिन तुगलक
16. मोहम्मद बिन तुगलक के संबंध में निम्नांकित कथनों की सत्यता और असत्यता की जांच करें :
A. उसने अपने शासनकाल में दीवान-ए-कोही नामक एक पृथक कृषि विभाग की स्थापना की
उत्तर - सत्य
B. उसने दिल्ली सल्तनत की राजधानी को दौलताबाद (देवगिरी) में स्थानांतरित कर दिया -
उत्तर - सत्य
C. उसने सांकेतिक मुद्रा का प्रचलन किया -
उत्तर - सत्य
17. 1414 ई. में दिल्ली सल्तनत पर सैयद वंश की स्थापना किसने की ?
उत्तर - खिज्र खां
18. मुहम्मद शाह के शासनकाल में खान-ए-जहां की उपाधि किसने धारण की थी ?
उत्तर - सरवर-उल-मुल्क
19. लोदी वंश की स्थापना किसने की थी ?
उत्तर - बहलोल लोदी
20. दिल्ली सल्तनत का अंतिम सुल्तान कौन था ?
उत्तर - इब्राहिम लोदी
21. दिल्ली सल्तनत का विघटन अंततः किस युद्ध से हो गया ?
उत्तर - प्रथम पानीपत युद्ध
22. दिल्ली सल्तनत के किन सुलतानों ने 'नसीर-ए-अमीर-उल-मौमनीन अथवा यामिन-उल-खलीफा -- जैसी खलीफा का प्रतिनिधित्व मानी जाने वाली उपाधियां धारण नहीं की ?
उत्तर - अलाउद्दीन खिलजी एवं मुबारक खिलजी
23. गैर मुस्लिम प्रजा आदि जजिया देने के लिए तैयार हो जाती थी तो उसे कौन-सी पदवी मिलती थी ?
उत्तर - जिम्मी
24. सल्तनत काल में राजत्व के सिद्धांत को अपनी दृष्टि से व्याख्यायित करने का पहला सफल प्रयास किस सुल्तान ने किया ?
उत्तर - गियासुद्दीन बलबन
25. अहले शमशीर और अहले कलम के प्रशासनिक प्रभाव को किस सुल्तान ने कम किया ?
उत्तर - गियासुद्दीन बलबन
26. सल्तनत काल में डाक तथा गुप्तचर विभाग का अध्यक्ष क्या कहलाता था ?
उत्तर - बरीद-ए-मुमालिक
27. दीवान-ए-इस्तिहकाक सल्तनत काल में .......... का अध्यक्ष था ?
उत्तर - पेंशन विभाग
28. सल्तनत काल में कृषि विभाग का अध्यक्ष ............. कहलाता था ?
उत्तर - दीवान-ए-अमीर कोही
29. सल्तनत काल में 'नाजिर' और 'वाकुष्क' -- जैसे अधिकारियों की नियुक्ति किस कार्य के लिए होती थी ?
उत्तर - राजस्व वसूली
30. सौ गांवों के मंडल के रूप में प्रशासनिक इकाई 'सादी' का उल्लेख कौन सा विदेशी यात्री करता है ?
उत्तर - इब्नबतूता
31. सुल्तान के सैनिक 'खासखेल' में रक्षक क्या कहलाते थे ?
उत्तर - अफजावे-कल्ब
32. दिल्ली सल्तनत के किस सुल्तान ने सैनिकों को भी वेतन भू राजस्व के रूप में देने की प्रथा शुरू की थी ?
उत्तर - फिरोज तुगलक
33. सल्तनत काल में हाथी का रखा जाना सुल्तानों का विशेषाधिकार माना जाता था, किंतु कभी-कभी ............ को भी हाथी रखने की आज्ञा दी जाती थी -
उत्तर - अमीरों
34. सल्तनत काल में राजस्व की प्राप्ति के लिए कितने प्रकार के कर लगाए जाते थे ?
उत्तर - पांच प्रकार के
35. सल्तनत काल में इनाम, मिल्क अथवा वक्फ भूमि किन्हें दानस्वरूप दी जाती थी ?
उत्तर - मुस्लिम विद्वान अथवा संत
36. सल्तनत काल में दीवान-ए-कजा किस विभाग का कार्य करता था ?
उत्तर - धार्मिक एवं न्यायिक विभाग
37. सल्तनत काल में हिंदुओं के सामाजिक मामले का निर्णय ........... कानून के अनुसार होता था।
उत्तर - 'गैरत श्री' कानून
38. किन दो सुल्तानों ने इस्लाम धर्म के प्रचार के लिए राज्य की मशीनरी और धन का प्रयोग किया ?
उत्तर - फिरोज तुगलक और सिकंदर लोदी
39. तारीख-ए-फिरोजशाही की रचना किसने की ?
उत्तर - जियाउद्दीन बरनी
40. किस मकबरे के निर्माण में सर्वप्रथम हिंदू शैली को हटाने की कोशिश की गई थी ?
उत्तर - इल्तुतमिश का मकबरा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें