1. अंग्रेजों ने बंगाल में अपनी प्रथम कोठी 1651 ईस्वी में हुगली में बनाई, इसके लिए उन्होंने अनुमति प्राप्त की थी - (A) शुजाउद्दीन से (B) शाह शुजा से (C) शाहजहां से (D) मुर्शीद कुली खान से 2. 1698 इसवी में सूबेदार अजीमुश्शान ने अंग्रेजों को जमींदरी प्रदान कर दी - (A) गोविंदपुर की (B) कालिकाता की (C) जुतनूती की (D) उपर्युक्त सभी 3. मुगल सम्राट फर्रूखसियर में एक शाही फरमान द्वारा अंग्रेजों को अनेक व्यापारिक सुविधाएं प्रदान कर दीं - - (A) 1712 इसवी में (B) 1715 ईस्वी में (C) 1717 ईस्वी में (D) 1719 ईस्वी में 4. 1732 ईस्वी में बंगाल के नवाब शुजाउद्दीन ने बिहार का प्रबंधक नियुक्त किया - (A) सरफराज को (B) अलवर्दी खां को (C) सिराजुद्दौला को (D) उपर्युक्त में से किसी को नहीं 5. निम्नलिखित में से किसने 1740 इस्वी में मुगल सम्राट को 2000000 के स्थान पर 3000000 वार्षिक आय के रूप में प्रदान की ? (A) मुर्शिद कुली खां (B) शुजाउद्दीन (C) सरफराज (D) अलीवर्दी खां 6. अलीवर्दी खां ने किसको पराजित कर बंगाल की सूबेदारी पर अधिकार कर लिया ? (A) मुर्शिद कुली खां को (B) शुजाउद्...