Current Affairs Hindi One Liners: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें ओरंग राष्ट्रीय उद्यान, लाल बहादुर शास्त्री और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है. • जिस राज्य सरकार ने घड़ियाल के संरक्षण के लिये ओरंग राष्ट्रीय उद्यान (Orang National Park) को उसके मौजूदा आकार से तीन गुना अधिक विस्तृत करने हेतु एक प्रारंभिक अधिसूचना जारी की है - असम • हाल ही में रक्षा मंत्री ने जिस देश में राष्ट्रीय पर्वतारोहण और संबद्ध खेल संस्थान (NIMAS) द्वारा आयोजित भारत के पहले बहुआयामी साहसिक खेल अभियान को हरी झंडी दिखाई है- फ्रांस • पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यल तिथि हर साल जिस तारीख को मनाया जाता है- 11 जनवरी • हाल ही में यूरोपीय संसद के जिस अध्यक्ष का इटली के एक अस्पताल में निधन हो गया है- डेविड सासोली • ‘चंपा’ नाम से जिस मशहूर कन्नड़ लेखक और प्रोफेसर का बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया- चंद्रशेखर पाटिल • वह राज्य ...