दिल्ली सल्तनत Part- 2 1. 1206 ईस्वी से 1290 तक दिल्ली सल्तनत पर किस वंश का शासन रहा ? उत्तर - गुलाम वंश 2. भारत का प्रथम मुस्लिम सुल्तान कौन था ? उत्तर - कुतुबुद्दीन ऐबक 3. कुतुबुद्दीन ऐबक के बाद कौन दिल्ली सल्तनत का शासक बना ? उत्तर - आराम शाह 4. दिल्ली सल्तनत पर शासन करने वाली एकमात्र महिला रजिया सुल्तान किसकी पुत्री थी ? उत्तर - इल्तुतमिश 5. दिल्ली सल्तनत पर शासन करने वाले गुलाम वंश का नवां सुल्तान कौन था ? उत्तर - गियासुद्दीन बलबन 6. जलालुद्दीन खिलजी ने दिल्ली सल्तनत पर शासन के लिए एक नए खिलजी वंश की स्थापना किस वर्ष की ? उत्तर - 1290 इसवी 7. बलबन ने दीवान-ए-आरिज के पद पर किसे नियुक्त किया ? उत्तर - इमाद-उल-मुल्क 8. हजार दिनारी के नाम से किसे जाना जाता है ? उत्तर - मलिक काफूर 9. अमीर खुसरो और हसन को दिल्ली के किस सुल्तान ने राज्याश्रय प्रदान किया था ? उत्तर - अलाउद्दीन खिलजी 10. दिल्ली के सभी व्यापारियों को किस व्यापारी के दफ्तर में अपने नाम लिखाने पड़ते थे ? उत्तर - शहनाई-ए-मंडी 11. सल्तनत शासकों में पहला सुल्तान कौन था जिसने स्थाई सेना रखनी शुरू की ? उत्तर - अलाउद्दीन खिलजी ...